Tuesday, August 28, 2018

Realme 2 launched in India Review: Cheapest notch-screen display at Rs 8,990

Realme 2 launched in India Review: Cheapest notch-screen display at Rs 8,990



Realme 2

Realme, which was a sub-brand of Chinese smartphone manufacturer Oppo until July 30, 2018, has launched the second iteration of its value-for-money smartphone in India on August 28. Named Realme 2, the smartphone has a gradient design, similar to the 'Diamond black' version of the first-generation device, and comes in three colour variants -- Diamond red, Diamond blue, Diamond black, while the plain 'solar red' version is given a miss. 
However, compared to its predecessor, the Realme 2 features an all-new notch screen design, an improved camera module with dual rear cameras, a larger 4230mAh battery and Snapdragon 450 processor instead of the Helio P60 AI processor.
The Realme 2 sports a 6.2-inch (1520x720 pixels) screen with 88.8 per cent screen-to-body ratio and is the cheapest phone to feature a 19:9 notch screen.   
In terms of specifications, the Realme 2 is powered by a Qualcomm Snapdragon 450 Octa-Core 1.8Ghz chipset. The phone comes in two variants in terms of storage, while the 3GB + 32GB one is priced at Rs 8,990, the 4GB + 64GB version is priced at 10,990. The phone comes with ColorOS 5.1 operating system based on Android 8.1.
Imaging is taken care of by dual cameras on the rear which feature a 13-megapixel primary sensor with a 2MP depth-sensing lens for bokeh and portrait shots. The selfie camera is powered by an 8MP lens with f/2.0 aperture and has AI Beautification 2.0, Front Camera HDR, Bokeh Mode.
Realme 2 has got a larger 4,230 mAh cell as compared to the 3410mAH battery of Realme 1 and the company claims that the phone will last a day of moderate usage.
The 'Diamond Black' and 'Diamond Red' colour options will go on sale on September 4 at 12 pm, exclusively on Flipkart, while the 'Diamond Blue' option will go on sale around October.
As far as offers are concerned, HDFC Bank credit and debit card holders will get a Rs 750 flat discount while Jio users will get 120GB additional data and Rs. 2,200 cashback in form of vouchers. 

Tuesday, August 21, 2018

OMG..!!! What vinesh phogat do in Asian games?

Wrestling
(Women's 50kg free style)

Vinesh Phogat is the first woman to win gold for India at Asian games 2018


Vinesh Phogat create history. she become the first woman to win gold medal for for India at womens wrestling freestyle at Asian games 2018

Key to success

3 Keys of Success | सफलता के तीन नियम

        
         
         
             यह अक्सर देखा गया है की लोग पूछते रहते है की सफल कैसे हुआ जाये (How to become Successful)? या कौन-से तरीके है जिनको अपना कर हम सफल (Successful) हो सकते है? और कुछ सफल लोग बताते रहते है की वो कैसे सफल (Successful) हुए ।यह कहने को तो अच्छा है लेकिन जरा ध्यान से देखे तो हम सब अपनी खुद की पहचान और प्रॉब्लम सोल्विंग दक्षता को खत्म कर रहे है ऐसा करके हम पूरी तरह से कुछ नियमों या तरीकों पर निर्भर हो जाते है ।
            दरअसल हमारी सब की जिंदगी में सफलता के सारे नियम, तरीके छुपे हुए होते है पर दिक्कत तो यह है की हम सब लोग इतनी व्यस्तता वाली जिंदगी जी रहे होते है की उन पर हमारा ध्यान कभी नहीं जाता है





         यकीन नहीं होता – चलो बात करते है किसी भी एग्जाम में अच्छे मार्क्स  कैसे लाये जाये
            मेहनत कर के? नहीं…आपको पढ़ने के लिए मेहनत नहीं करनी आपको को तो अपनी समय बचत करने की आदतों पर जोर देना है जिससे आप थोड़ा समय ज्यादा निकाल लो पढ़ने के लिए, आपको खूब पढ़ने की बजाय रोजाना पढ़ने की आदत डालने की मेहनत करनी है । और ध्यान से पढ़ने की बजाय मजा लेकर पढ़ाई करनी है फिर देखते है कैसे अच्छे मार्क्स नहीं आते है । 🙂इसी तरह जिंदगी के सभी पहलुओं पर ध्यान देंगे तो पाएंगे की अरे ये तो कितना आसान है यह तो मैं कर सकता हूँ, यह तो मैंने सोचा ही नहीं था, या फिर अरे मैं भी कितना पागल हूँ आइडिया मेरे पास था और मैं दुनिया से जानने की कोशिश में लगा रहा… आदि… आदि ।
यहाँ मैं कुछ नियम नहीं बताने वाला…
         ये तो कुछ ऐसे कदम है जो आप करेंगे और पाएंगे की वाह… सच में जिंदगी जीना आसान है, सफल होना आसान है क्योंकि हम सब सफल होने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए हर संभव कोशिश हम करते है ।
        यदि बहुत प्रयासों के बाद भी सफल नहीं होते है तो अक्सर हिम्मत हार बैठते है और अपना विचार बदल लेते है, कुछ हालातों को जिम्मेदार मान लेते है और कुछ किस्मत को कुछ स्वंय को दोष देते रहते है पर इन सबके अलावा भी एक रास्ता है,
        अगर थोड़ा सा बदलाव भी हम अपने सोचने के तरीके में कर लेते है तो उसके परिणाम सकारात्मक (Positive) ही आते है । चाहे कैसी भी परिस्थिति जिंदगी में क्यों न हो ये तीन कदम जरूर अपनाए ।

3 Keys to Success in Life in Hindi

रुको (Stop)

        लगातार कोशिश करने के बावजूद भी सफलता न मिलना मतलब यह समय हमारी कोशिश को रोक देने का है जी हाँ – थोड़ा ब्रेक ले अपने रूटीन से,

          बाहर प्राकृतिक जगहों पर घूमने जाये, परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताये, अपने साथ वक्त बिताये, यह ठहराव आपको तरोताजा कर देगा और नयी उम्मीद देगा, ध्यान रहे यह ठहराव पूरी तरह से रुकने के लिए नहीं बल्कि नए सिरे से सोचने के लिए है ।


देखो (See)


         जब हम थोड़ा रुकते है तो हमें अपनी जिंदगी की उन तमाम आदतों और कार्यों के बारे में सोचने का वक्त मिलता है और हमें देखना है की कौन-से तरीके काम नहीं कर रहे है, हमारी कौन-सी आदतें (Habits) है जो हमें रोक रही है,

          और हमें कौन मदद कर सकता है क्या हम सही दिशा में जा रहे है या नहीं, हमारी अब तक की असफलता के कारण क्या है आदि यह आकलन हमें पूरी स्पष्टता दे देता है ।

बदलाव (Change)


         आकलन के बाद अब वक्त आ गया है की उसके अनुसार नयी आदतें (Habits), नए तरीके और समय के अनुसार अपने आपको अपडेट किया जाये और कुछ नया सिखा जाये,

          बदलाव का कदम थोड़ा तकलीफ भरा जरूर है लेकिन रुको और देखो वाली प्रकिया के बाद यह कदम आपकी असफलता (Failure) को सफलता (Success) में बदल देगा।

असल ज़िन्दगी तब जी जाती है जब छोटे-छोटे बदलाव होते हैं – लियो टॉलस्टॉय

          उपरोक्त तीन कदम हम सब की जिंदगी से जुड़े हुए है और हम अपनी बड़ी से बड़ी समस्या या चुनौती को पार पा सकते है,

         इसलिए कहा गया है की ज्ञान अर्जित करने से नहीं बढ़ता, ज्ञान तो उपयोग करने से बढ़ता है, और ये ज्ञान प्रकृति का है की कोई भी समस्या का समाधान आसान है यदि आप निश्चिंत होकर सोचे और ये तीन कदमों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले ।

          इसलिए रुको… क्योंकि रुकने से तुम  जुड़ जाओगे अपने साथ, सोचो… क्योंकि सोचने से जिंदगी का असली ज्ञान तुम्हें गाइड करेगा और बदलो… क्योंकि बदलाव प्रकृति का नियम है और बदलने से ही तुम सफलता (Success) को  प्राप्त करोगे ।


Monday, August 20, 2018

Fitness is a key.

             Fitness is a key to live life with happiness. If you have lots of money, but you are not a physically fit then money can't buy happiness for you.
   
      To know the importance of the fitness ask people who are overweighted or underweighted. The people who are handicap the better know the importance of the physically fitness...

Thursday, August 16, 2018

My first blog

This is me Namdev gavhane. This is my first blog. I want to learn how to blog like a pro level. I wish I will succeed.

15 Bodybuilding Tips for Beginners

15 Bodybuilding Tips for Beginners If you are new to bodybuilding and you want to improve the way you look, here are some useful ...